रांची: JMM: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की दबिश को अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताया है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के नाम पर सुबह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भट्टाचार्य ने कहा कि जब ईडी ने खुद सीएम को बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया था, तब इसके पहले उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी के पहुंचने का क्या औचित्य है. ईडी जो सवाल पूछना चाहती है, सीएम उसका जवाब देने को तैयार हैं. एजेंसी पूछताछ करे, लेकिन प्रोपगैंडा मत फैलाए. यह कार्रवाई हमें डराने के लिए हो रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं. झामुमो ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसी पार्टी को नसीहत न दें. उनकी अपनी चौहद्दी है और वे उसी के भीतर रहें.


ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हुए और इसके बाद सीएम आवास और झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास तक पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुर्भावना के तहत सीएम को प्रताड़ित किया जा रहा है. जमशेदपुर और कई अन्य स्थानों पर भी झामुमो कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की खबरें मिली हैं. बता दें कि रांची में मुख्‍यमंत्री कार्यालय की तरफ से ईडी के रांची स्थित कार्यालय में भेजे गए पत्र में 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया गया है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- लापता युवक का 36 घंटे बाद बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम