jacresults.com JAC 11th Result Live:झारखंड बोर्ड 11वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें डिटेल
JAC Jharkhand Board Class 11th Result 2023 Date and Time Kab Aayega Date, Sarkari Result 2023 Live: झारखंड के 11वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 11वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
Ranchi: JAC Jharkhand Board Class 11th Result 2023 Date and Time Kab Aayega Date, Sarkari Result 2023 Live: झारखंड के 11वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 11वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर से देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
नवीनतम अद्यतन
JAC 11th Result 2023
12 वीं के रिजल्ट की तरह 11 वीं के नतीजों में भी झारखंड की बेटियों ने अपना कमाल दिखाया है.
JAC 11th Result 2023
इस साल पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 98.01 है. जबकि पिछले साल 92.54 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.
JAC 11th Result 2023
झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा में इस साल 9984 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. इसमें 5418 लड़के हैं और 4566 लड़कियां हैं.
JAC 11th Result 2023
इस साल पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 98.28 है. जबकि पिछले साल 94.46 प्रतिशत लड़किया ही पास हुई थीं.
JAC 11th Result 2023
झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 प्रतिशत से अधिक रहा है. इस साल जहां 98.15 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 93.53 प्रतिशत था.
JAC 11th Result 2023
वहीं राजधानी रांची की अगर बात करें रांची से 96.65% बच्चे 11वीं की परीक्षा में पास हुए हैं.
JAC 11th Result 2023
झारखंड 11वीं के रिजल्ट में कोडरमा 99.74% के पहले नंबर पर है, वहीं हजारीबाग 99.50% के दूसरे और बोकारो 99.34% के साथ तीसरे नंबर पर है.
JAC 11 Result Declared
इस बार कुल 368402 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. पास होने वालों की संख्या 361615 है.
JAC 11 Result
झारखंड बोर्ड परीक्षा में इस साल 98.15 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. कुल 378376 स्टूडेंट ने इस साल अफना रजिस्ट्रेशन कराया था.
Jharkhand 11th Result 2023 Live
झारखंड बोर्ड 11वीं परीक्षा में बीते साल 93.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं, इस साल भी पास प्रतिशत 90 से अधिक रहने की संभावना है. बता दें कि बोर्ड आज किसी भी वक्त 11वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है.
Jharkhand Board 11th Result 2023 Live
जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होंगे, उन्हें JAC कक्षा 11 की पूरक या सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित होकर उस विषय के प्रश्नपत्रों को पास करने का मौका मिलेगा. जेएसी 11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम परिणाम घोषित होने के बाद जारी करेगा.
Jharkhand 11th Result 2023 Live:
छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल 17 से 19 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई परीक्षाओं में 3.5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.
Jharkhand 11th Result 2023 Live:
JAC कक्षा 11वीं परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा. छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इस लिंक पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.