लोहरदगाः Lohardaga Rajdhani Express: लोहरदगा जिले के लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर 13 अगस्त से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रेलवे स्टेशन हाईटेक सुविधा से लैस
रेलवे फुट ओवरब्रिज और दो नए प्लेटफार्म का निर्माण करा कर लोहरदगा रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधा से लैस की गई है, जो बड़े ट्रेनों की ठहराव के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं अब लोहरदगा के यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. अब लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आगामी 13 अगस्त 2023 से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होगा. 


रेलवे बोर्ड की ओर से जारी हुई अधिसूचना 
इसे लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को लोहरदगा रेलवे स्टेशन में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुदर्शन भगत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सप्ताह में दो दिन लोहरदगा टोरी रेल लाइन पर रांची से नई दिल्ली और दो दिन नई दिल्ली से रांची लोहरदगा होते हुए राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन सुनिश्चित किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: झारखंड का एक ऐसा मंदिर जहां हर साल 15 अगस्त को फहराया जाता है तिरंगा


सांसद सुदर्शन भगत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर व्यापक तैयारियां भी की गई है. लोगों ने राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर खुशी जताते हुए लोहरदगा से बीजेपी के लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का धन्यवाद देते हुए उनका प्रयास और इस पहल की तारीफ की है. 


इनपुट- पारस कुमार साहू


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन बोलें- देश में किये जा रहे हैं आदिवासियों पर हमले