पश्चिमी सिंहभूम: आज रविवार से माओवादियों का शहीद सप्ताह शुरू हो चुका है, जो 3 अगस्त तक चलेगा. भाकपा माओवादियों ने इस दौरान सारंडा क्षेत्र में बैनर और पोस्टर लगाकर दहशत फैला दी है. इन बैनर और पोस्टरों के माध्यम से माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के बाद से क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है. शनिवार रात को भाकपा माओवादियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के पचपहिया से लेकर डोमलय बाजार तक के आसपास के इलाकों में बैनर और पोस्टर लगाए. इसके अलावा, मनोहरपुर-जिराइकेला मुख्य सड़क पर नक्सलियों ने बुकलेट भी फेंके हैं. नक्सलियों द्वारा पोस्टर और बैनर लगाने से आसपास के गांवों में डर का माहौल बन गया है.


सूचना मिलने के बाद जराईकेला पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर बैनर, पोस्टर और सड़क पर फेंके गए बुकलेट को जब्त कर लिया है. नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं, जिसमें वे पुलिस की गोलियों से मारे गए अपने साथियों को याद करते हैं. छोटानागरा क्षेत्र में भी माओवादियों ने पोस्टर लगाए हैं और लोगों से शहीदी सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है.


इनपुट- आनंद प्रियदर्शी


ये भी पढ़िए-  Today Horoscope 2024: इन 4 राशियों के बहुत ही शुभ है आज का दिन, भगवान कुबेर का मिलेगा आशीर्वाद