मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया रामगढ़ जिले का दौरा, अधिकारियों को दिए कई जरूरी निर्देश
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गुरुवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया.
रामगढ़: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गुरुवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया.इस दौरान उनकी अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
सरकार लगातार गरीबों के लिए कर रही है काम
इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है. गरीब, जरूरतमंद तथा योग्य लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. वहीं, "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने लोगों को उनके क्षेत्र में ही योजनाओं का लाभ देने व सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी को पूर्व में हुई 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों कि विभागवार जानकारी दी.बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.इसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करने एवं आम जनों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया.
रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न कारखानों में कार्य कर रहे मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें अनिवार्य रूप से न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर उन्होंने ने श्रम अधीक्षक रामगढ़ से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. वहीं, उन्होंने श्रम अधीक्षक को नियमित रूप से कारखानों की जांच करने एवं दिशानिर्देशों की अवमानना करने वाले संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों पर विशेष ध्यान देने व गाय, बकरी, सुकर पालन सहित अन्य योजनाओं के तहत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया.