Ranchi: भारतीय कप्तान मिताली राज ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेलिंडा ने 23 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और मिताली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेडॉन पार्क में चल रहे मैच के साथ अब 24 मैचों में भारत की कप्तानी की है.


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्विटर पर कहा, 'मिताली राज ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में कप्तानी करने वाले सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा है. टूर्नामेंट की शुरुआत में, मिताली महिला क्रिकेट विश्व कप के छह सीजन में शामिल होने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं, जो पुरुषों के क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ शामिल हुईं.'


23 मैचों में, बेलिंडा की 14 जीत, आठ हार और उसके नाम पर कोई परिणाम नहीं था. उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान दो बार विश्व कप जीता, उन्होंने ऐसा 1997 और 2005 में किया. संयोग से, मिताली और बेलिंडा केवल दो ऐसी कप्तान हैं जो महिला क्रिकेट विश्व कप के दो से अधिक सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए कप्तान रही हैं.


(इनपुट-आईएएनएस)