रांची के `वेजिटेबल मॉल` का निर्माण जल्द होगा पूरा! नागा बाबा खटाल की जमीन पर सब्जी मार्केट लगभग तैयार
रांची में नागा बाबा खटाल की जमीन पर नया सब्जी मार्केट लगभग बन कर तैयार है. जिसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द उद्घाटन करेंगे.
Ranchi: रांची में नागा बाबा खटाल की जमीन पर नया सब्जी मार्केट लगभग बन कर तैयार है. जिसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द उद्घाटन करेंगे. इस मार्केट के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब किसानों को उनकी दुकान मिल जाएगी.
जल्द होगा सब्जी मार्केट का उद्घाटन
राजधानी के नागा बाबा खटाल की 1.48 एकड़ जमीन पर 40 हजार वर्ग फुट में सब्जी मार्केट का काम करीब-करीब पूरा होने को है. वैसे तो इसका काम जून 2020 तक पूरा हो जाना था, लेकिन डिजाइन में परिवर्तन की वजह से काम में देरी हुई,लेकिन अब मार्केट का निर्माण पूरा होने पर है. जिसके बाद बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड: छठी JPSC में सफल छात्रों को HC से राहत, डबल बेंच ने दिया ये निर्देश
सब्जी मार्केट में फूड प्लाजा
सब्जी मार्केट के बन जाने से खुले में बैठने वाले सब्जी और फल विक्रेताओं को स्थायी जगह मिल सकेगी. डबल लेयर में बने इस मार्केट में तकरीबन 243 दुकानदारों को जगह दी जाएगी.इसके लोअर ग्राउंड फ्लोर में 85, अपर ग्राउंड फ्लोर में 93 और साइड में 44 फल विक्रेताओं को जगह मिलेगी. मार्केट के सबसे ऊपर फूड प्लाजा भी बनेगा. इससे यहां के दुकानदारों और खरीदारों को नाश्ता-पानी के लिए किसी दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मदिरालय खुले तो देवालय बंद क्यों? जमशेदपुर के पुजारी आंदोलन के मूड में
सड़क जाम से निजात मिलेगा
दरअसल, रातू रोड चौक से लेकर नागा बाबा खटाल और कचहरी में लगने वाली सब्जी की दुकानों से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. सब्जी विक्रेता रोड पर ही सब्जी रख कर बेचते हैं. इसका नतीजा है कि रोड में लंबा जाम लग जाता है. नागा बाबा सब्जी मार्केट का काम पूरा होने के बाद सब्जी विक्रेताओं की रोड पर सब्जी बेचने की मजबूरी भी खत्म हो जाएगी और जाम की दिक्कत भी दूर हो जाएगी.
(इनपुट: मनीष मिश्रा)