पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से NIA की पूछताछ जारी, उगले कई राज, एक ठगी का किया है खुलासा
राजधानी के कई इलाकों के जमीन अपार्टमेंट में दिनेश का पैसा लगा हुआ है. जल्द NIA उन तमाम संपतियों को जब्त करेगी. वही दिनेश ने एक और ठगी का खुलासा किया है दरअसल धुर्वा के शातिर ठग निमेष ने उससे अत्याधुनिक हथियार दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ ठग लिए है.
रांची : नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश NIA की रिमांड पर है. एनआईए की टीम दिनेश से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ऐसे में कई खुलासे भी लगातार हो रहे हैं. एनआईए को दिनेश गोप ने अपने द्वारा किए गए विभिन्न निवेश व संपत्तियों की जानकारी दी है.
बता दें कि राजधानी के कई इलाकों के जमीन अपार्टमेंट में दिनेश का पैसा लगा हुआ है. जल्द NIA उन तमाम संपतियों को जब्त करेगी. वही दिनेश ने एक और ठगी का खुलासा किया है दरअसल धुर्वा के शातिर ठग निमेष ने उससे अत्याधुनिक हथियार दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ ठग लिए है. इस मामले में NIA निमेष से पूछताछ की तैयारी में है.
वही आपको बताते चलें कि निमेष पर पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं वर्ष 2022 के जनवरी माह में दुर्गा थाना में कार्रवाई करते हुए निमेष समेत अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान एक करोड़ से अधिक कैश व कई लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त की है, जो दूर्वा थाने में धूल पाक रहे हैं ऐसे में उसे कड़ी को इस कड़ी से जोड़ने की तैयारी में एनआईए और झारखंड पुलिस लगी हुई है.
इनपुट- आयुष
ये भी पढ़िए- नीतीश कुमार के अपने लगातार हो रहे पराये, मोनाजिर हसन के जेडीयू छोड़ने पर किसने क्या बोला