Ranchi Doctors Strike: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 9 अगस्त को हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है. ये वारदात कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुआ था. जहां एक जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. देश के अलग-अलग राज्य में इस घटना के बाद लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच रांची स्थित राजकीय राजेंद्र आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (आरआईएमएस) के जूनियर चिकित्सकों ने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं और गैर जरूरी सेवाओं का बहिष्कार कर ‘पेन डाउन’ आंदोलन शुरू किया है. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की है. 


आरआईएमएस में ‘जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (जेडीए) के अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि ‘‘करीब 200 चिकित्सक आंदोलन में शामिल हुए हैं. वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी हमारे आंदोलन का समर्थन किया है. हमने आपातकालीन सेवाओं को विरोध में शामिल नहीं किया है, क्योंकि हम नहीं चाहते कि किसी जरूरतमंद मरीज को परेशानी हो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई जांच के अलावा हम कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा की भी मांग करते हैं.’’


इनपुट : भाषा 


ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन हमारे नेता, गठबंधन में कोई समस्या नहीं: कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर