रजरप्पा : देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक मां छिन्नमस्तिका मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. रजरप्पा क्षेत्र हर हर गंगे ओर जय माता दी की नारों से गुंजायमान रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ यह भव्य आयोजन 
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के तत्वाधान में रजरप्पा स्थित भैरवी नदी के तट पर आयोजित भव्य गंगा महाआरती एवं भजन संध्या कार्यक्रम को देखने के लिए रामगढ़ जिला सहित प्रदेश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बनारस से जाह्नवी सेवा समिति के 11 आचार्यों के द्वारा भव्य आरती की गई. भैरवी नदी की कल-कल करती धाराओं के बीच आयोजित गंगा महाआरती का भव्य ओर दिव्य दृश्य बहुत ही मनोरम लग रहा था. 


वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्ति गीत के कार्यक्रम ने लोगों को बांधे रखा 
वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति गीत तथा हजारों लोगों की जुटी भीड़ से भैरवी नदी का तट भव्य लग रहा था. गंगा महाआरती से पूर्व भजन संध्या कार्यक्रम प्रारंभ हुई. जिसमें बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका अदिति राज, झारखंड की सुप्रसिद्ध गायिका ज्योति साहु, झारखंड के गायक विवेक कुमार एवं नन्हा गायक अबीर दयाल सत्संगी के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गीतों ने लोगों का मन मोह लिया. 


इस आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह 
इस भजन संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोग भी सम्मिलित हुए. वहीं अतिथियों का स्वागत मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल एवं अन्य सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह आयोजन सचमुच में अद्भुत है. ऐसी आरती हमें बनारस में देखने को मिलती थी पर आज मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के द्वारा इतना भव्य आयोजन करवाना काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा की मैंने कभी नहीं सोचा था की हमारे क्षेत्र में भी ऐसे आयोजन हो सकते हैं. 


कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर यह आयोजन करवाना सच में अकल्पनीय है. पूरी समिति का आभार. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने में पिछले एक महिने से लगे हुए समिति के सभी सदस्यों एवं इस कार्यक्रम में योगदान देने वाले लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा की सबकी दिन रात की मेहनत का नतीजा है. जिसके कारण यह आयोजन सफल हो पाया. ऐसे ही सबका सहयोग रहेगा तो रामगढ़ विधानसभा में ओर भी कई तरह के भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम किए जायेंगे. इस आरती के माध्यम से लोगो में नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. 
(रिपोर्ट- झूलन अग्रवाल)


ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद और सनी लियोनी से भी ज्यादा ग्लैमरस हैं भोजपुरी की ये हसीनाएं, तस्वीरें देख आप हो जाएंगे हैरान