Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान फेंगल से कई जिलों में बारिश का अलर्ट, सर्दी में तिब्बती कपड़ों की भारी डिमांड
Jharkhand Weather Today`s Update: झारखंड में ठंड का असर अब दिखने लगा है. गिरते तापमान ने राज्य में ठंड के साथ कनकनी बढ़ा दी है. झारखंड में फेंगल चक्रवात तूफान का आंशिक असर अब दिखने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, राजधानी रांची में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 3 दिसंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है.
तापमान में गिरावट
तूफान के असर के कारण तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. रांची का न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
ठिठुरन भरी ठंड का एहसास
तापमान में गिरावट के कारण सुबह से ठंडी हवाओं के झोंके महसूस हो रहे है, जिसके कारण कनकनी भी बढ़ गई है.लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का एहसास होने लगा है.
तिब्बत और सिक्किम
ठंड के साथ-साथ अब ठंड के कपड़े भी बाजार में बिकने लगे है. राजधानी रांची के कई इलाकों में ऊनी कपड़े और कंबल बिकने लगे है. तिब्बत और सिक्किम से आए लोग सर्दी के कपड़ों को लेकर बाजार लगा रहे हैं और रांची वासी भी जम कर इसकी खरीदारी कर रहे हैं.
कपड़ों की बिक्री
सालों से यह बाजार रांची में लगता आ रहा है और लोग हर साल सर्दियों के कपड़े इस बाजार से खरीदते हैं. इस बार भी ठंड के मौसम आते ही इन कपड़ों की बिक्री जोरो से होने लगी है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार काफी अच्छा है और वह इस बार हर तरह के कपड़े लेकर आए हैं .
जैकेट और स्वेटर
वहीं, खरीदारी करने आए लोगों का भी कहना है कि इस बार बाजार में कई नई तरह के कपड़े आए हैं और सभी पूरे परिवार के लिए कपड़े खरीद रहे हैं. खास तौर पर लोग जैकेट और स्वेटर खरीदते नजर आते हैं. लोगों का कहना है कि इस बार बाजार भी अच्छा है और दाम भी बिल्कुल सही लग रहा है. (इनपुट - तनय खंडेलवाल)