Jharkhand Weather Today: झारखंड में ठंड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! तापमान में भारी गिरावट, इन जिलों में अलर्ट जारी
Jharkhand Weather Today`s Update: रांची: झारखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं का असर राजधानी रांची सहित राजभर में देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची सहित प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया है. बढ़ते ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आज राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें- गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल है.
घने कोहरे को लेकर पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के इन जिलों में घने कोहरे को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. राज्य के इन जिलों में घने कोहरे होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाएगी, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
उत्तर पश्चिमी भारत से आई है बर्फीली हवा
मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक, पहले के मुकाबले कल से मौसम साफ हुआ है. उत्तर पश्चिमी भारत से बर्फीली हवा आई है, जिस वजह से पारा गिरा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट होने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य में यही स्थिति रहेगी पर 1 से 2 डिग्री सेल्सियस पारा और गिरेगा. हालांकि, 11 जनवरी से राज्य में कुछ आंशिक बादल आ सकते हैं, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन जिस तरीके से राज्य के तापमान में आए दिन उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में परेशानी बढ़ रही है और बढ़ सकती है.
खूंटी के तापमान में गिरावट
खूंटी के भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुआ है. न्यूनतम तापमान घटकर 7 डिग्री सेल्सियस हो गया है, तापमान में गिरावट होने के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और शीतलहर भी चल रही है. वहीं, कनकनी भी बढ़ गई है.
ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
खूंटी में ठंड बढ़ने से लोगों के जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है. लोग स्वेटर शॉल के सहारे अपने शरीर को गर्म रखने और ठंड से बचाने में लगे हुए हैं. बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. (इनपुट - ब्रजेश कुमार, कामरान जलीली)