President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी पूरी, विधायकों ने सीखा वोटिंग का तरीका
President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव झारखंड विधानसभा के नए परिसर में संपन्न होना है. इससे पहले एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हुई. इस दौरान नीति बनाने के साथ कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.
रांचीः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई थी. यहां तमाम विधायकों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई. बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा और राज्यसभा सांसद महुआ मांझी भी शरीक हुए. मामले की जानकारी देते हुए जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुरमू का समर्थन कर रही है.
वोटिंग के लिए दिल्ली निकले शिबू सोरेन
उन्होंने बताया कि दोपहर 1:00 बजे सभी विधायक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में इकट्ठा होंगे, फिर वोट करने के लिए जाएंगे. वही विपक्ष के प्रेजिडेंट कैंडिडेट यशवंत सिन्हा की मुख्यमंत्री से मुलाकात को सुप्रियो भट्टाचार्य ने औपचारिक मुलाकात बताया है. इधर मंत्री हाफिज उल हसन भी राष्ट्रपति चुनाव में होने वाले वोटिंग को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि पहली बार उन्हें मतदान करने का मौका मिल रहा. वही मंत्री जगन्नाथ महतो और मंत्री चंपई सोरेन ने भी बैठक के संबंधित जानकारी दी. बैठक में शामिल होने पहुंची राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन वह खुद और राज महल सांसद दिल्ली में वोट करेंगे. जिसके लिए वह दिल्ली रवाना हो रही हैं.
NDA ने भी की बैठक
राष्ट्रपति चुनाव झारखंड विधानसभा के नए परिसर में संपन्न होना है. इससे पहले एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हुई. इस दौरान नीति बनाने के साथ कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. रांची स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश भर के बीजेपी विधायकों और एनडीए के घटक दलों के विधायकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एनडीए नेता सांसद चुनाव में भाग लेने की प्रक्रिया के अलावे अपनी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की. कैसे मतदान करना है, इसके लिए सभी को मॉक पोल के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी इसमें शामिल हुए.