Ranchi: झारखंड में कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन लगातार सरकारी अधिकारी व अपनी पार्टी के नेताओं से ऑनलाइन बैठक कर कई निर्देश दे रहे हैं. वहीं, प्रदेश  कांग्रेस ने भी इस आपदा से निपटने के लिए अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की है. इस दौरान रामेश्वर उरांव ने सभी जिलों में प्रदेश की तर्ज पर पार्टी का अपना मेडिकल कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जिला में गंभीर मामले आते हैं तो रांची भेजें पार्टी बेहतर इलाज दिलाने का काम करेगी.


इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों को जन जागरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इस दौरान कार्यकर्ता सोनिया गांधी की तस्वीर वाली होर्डिंग लगाएंगे, जिसमें संक्रमण से बचाव का गाइडलाइन हो.


ये भी पढ़ें- Pakur: निशिकांत दुबे का बंगलादेशी घुसपैठियों पर आरोप, कहा-शादी करके घटा रहे आदिवासियों की जनसंख्या 


साथ ही उरांव ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि लोग अपने नजदीक के टीका केंद्र पर टीका ले सकें. 


इस बैठक के बाद रामेश्वर उरांव ने बताया कि कई जिला अध्यक्षों ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके क्षेत्र में बेड की कमी है और साथ ही ऑक्सीजन की कमी है. इसके अलावा, प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कई प्राइवेट अस्पताल मनमानी कर रहे हैं. 


महामारी के दौरान कई अस्पताल तो मनमाना कीमत मरीज से वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार इन सब चीजों पर ध्यान देते हुए इस हालात को नियंत्रित करे, वह ऐसा प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को चिट्ठी लिख कर इन समस्याओं से अवगत कराएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सरकार के साथ साथ पार्टी के स्तर पर इस लड़ाई को कैसे लड़ा जाए इसको लेकर चर्चा हुई.