Bangladeshi Immigrants: बीजेपी एमपी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से निवेदन करूँगा कि जो आदिवासी लड़की गैर आदिवासी से शादी करता है तो उसका उस लडकी का आदिवासी कोटे का सभी आरक्षण को समाप्त कर दिया जाय.
Trending Photos
Pakur: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बंगलादेशी घुसपैठियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगलादेशी घुसपैठी एक बड़ी समस्या बनते जा रहा हैं. बंगलादेशी घुसपैठी आदिवासी लड़कियों के साथ शादी कर अपना घर बसा रहे हैं. जो धीरे-धीरे आदिवासी को खत्म करने की कोशिश है. साथ ही, उन्होंने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठ और आदिवासी संस्कृति को विलुप्त करने की साजिश को संसद में उठाया जाएगा.
दरअसल, गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dube) पाकुड़ में आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से निवेदन करूँगा कि जो आदिवासी लड़की गैर आदिवासी से शादी करता है तो उसका उस लड़की का आदिवासी कोटे का सभी आरक्षण को समाप्त कर दिया जाय. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जनसंख्या घट नहीं रही है, बल्कि एक साजिश के तहत आदिवासी लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जो आदिवासी के
लिए खतरे की घंटी है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand में फोन के डर से भागेगा भूत, सरकार करने जा रही खास इंतजाम
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकुड़ के लिए एक बड़ी समस्या बनते जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा की एक सीट और झारखंड़ विधानसभा का तीन सुरक्षित सीट जल्द समान्य कोटे में शामिल हो सकती है. क्योंकि उस लोकसभा और विधानसभा में आदिवासियों की जनसंख्या घट रहा है. फिलहाल, गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार दौरे पर है.
(इनपुट-सोहन)