रांची: फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह के द्वारा अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले को लेकर अब अभिनेत्री अदालत में नरम नजर आ रही है. बता दें कि तीन तारीख तय होने के बावजूद भी अभिनेत्री कोर्ट के समक्ष सीआरपीसी 313 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए हाजिर नहीं हुई. इस पर कोर्ट ने काफी नाराजगी व्यक्त की है .हालांकि इन तमाम चीजों से बचने के लिए अभिनेत्री ने पैसे लौटाने की बात कही है और अपना पक्ष नरम करते हुए उन्होंने कोर्ट के समक्ष कहा है कि वह 3 करोड़ के बजाय 2 करोड़ 75 लाख रुपए पांच किस्तों में फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह को देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इधर कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट की कार्यवाही के अनुसार उन्हें सीआरपीसी 313 के तहत कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना ही होगा. हालांकि अमीषा पटेल की ओर से दलील पेश कर रहे वकील ने कहा कि 13 तारीख को वह रांची आने में उपलब्ध है. फिलहाल सोनी टीवी पर उनका कोई कार्यक्रम निर्धारित है वैसे में वह नहीं आ सकती है. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट की कार्यवाही का पालन करना उतना ही जरूरी है जितना अपने कर्मों का.


ऐसे में अदालत का वक्त जाया करते हुए वह कोर्ट की अवहेलना कर रही है. कोर्ट ने फिर से अंतिम मौका देते हुए कल की तारीख मुकर्रर की है. इधर अमीषा पटेल के अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि हम पैसे वापस करने के लिए तैयार हैं और पीडीसी चेक के माध्यम से पहले किस्त दे देंगे. अगर कल अमीषा पटेल के द्वारा जारी चेक को कोर्ट में पेश किया जाता है तो अभिनेत्री को थोड़ी राहत मिल सकती है और कोर्ट के समक्ष होने की तारीख भी बढ़ सकती है. अब तमाम चीज कल पर निर्भर होती है.


इनपुट- आयुष कुमार सिंह


ये भी पढ़ें- Bihar Police: अतिक्रमण खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमला, प्रशासन ने किया लाठीचार्ज