लव जिहाद और यौन शोषण मामले में मॉडल मानवी का बनाय दर्ज, कल पहुंची थी रांची
Ranchi Love Jihad: कथित लव जिहाद मामले में मॉडल मानवी राज का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है. मानवी राज बुधवार को रांची पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने पहले मानवी का मेडिकल जांच कराया था. मामला कथित रूप से लव जिहाद का है.
रांची: Ranchi Love Jihad: कथित लव जिहाद मामले में मॉडल मानवी राज का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है. मानवी राज बुधवार को रांची पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने पहले मानवी का मेडिकल जांच कराया था. मामला कथित रूप से लव जिहाद का है. रांची के यश मॉडल इंस्टीट्यूट के संचालक तनवीर अख्तर खान पर मानवी राज ने एक बार फिर अपने बयान में कहा है कि उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा था ताकि वह उससे शादी कर ले. वह लगातार धमकी देता रहा और कुछ फोटो के साथ ब्लैकमेल भी कर रहा था.
कोर्ट में धारा 164 के बयान में पीड़िता मॉडल मानवी राज ने वे सारी बातें दर्ज कराई हैं जो उनके साथ हुई है. मानवी राज ने कहा है कि तनवीर खान उसकी मजबूरी का फायदा उठाना चाहता था. उसने मुंबई जाने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा.वहां पर भी उसने धमकी दी और जान से करने का प्रयास किया. उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति का फायदा उठाना चाहता था. जिसका वह लगातार विरोध करती रही.
अपने बयान में मॉडल ने यह भी कहा है कि उस पर जान पर खतरा महसूस हो रहा है.यहां तक कि उसके परिवार वालों को भी धमकी दी जा रही है.इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है.इधर आरोपी यस मॉडल इंस्टीट्यूट के संचालक तनवीर अख्तर खान फरार है जिस समय मानवी राज ने मुंबई में एफ आई आर दर्ज कराया था, उसके बाद तनवीर खान का एक वीडियो मैसेज मीडिया में आया कि उस पर जो आरोप लगे हैं वह बेबुनियाद हैं बल्कि मानवी राज की उसे ब्लैकमेल कर रही थी. इसके अलावा वो केस को वापस लेने की बात कर रहा था और देश छोड़कर जाने की बात कह रहा था.
इनपुट- कामरान जलीली
ये भी पढ़ें- नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप