रांचीः रांची रेलमंडल ने कुछ ट्रोनों का स्थान परिवर्तन कर दिया है. रेलमंडल ने यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा भी दी है. साथ ही किस रूट पर कौन-सी ट्रेन चलेगी ये सभी जानकारी रांची रेलमंडल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनों का स्थानांतरण सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु पर किया जाएगा. अब ये ट्रेने बेंगलुरु कैंट और यशवंतपुर स्टेशन के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से परिचालित होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस रूट पर चलेगी कौनसी ट्रेन
जानकारी के लिए बता दें कि रेलमंडल ने ट्रेन संख्या से लेकर दिनांक से संबंधित जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. ट्रेन संख्या 18637 हटिया  बेंगलुरु कैंट साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 16/07/2022 से हटिया से प्रस्थान कर बेंगलुरु कैंट के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी. ट्रेन संख्या 18637 हटिया सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 16/07/2022 से प्रत्येक शनिवार हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का कृष्णराजपुरम आगमन 02:23 बजे और प्रस्थान 02:25 बजे और सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु आगमन 03:15 बजे होगा. ट्रेन की समय सारणी व ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.


ट्रेन संख्या 18638 बेंगलुरु कैंट हटिया साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ  दिनांक 19/07/2022 से बेंगलुरु कैंट के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18638 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु हटिया एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 19/07/2022 से प्रत्येक मंगलवार, सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान 00:30 बजे, कृष्णराजपुरम आगमन 00:43 बजे एवं प्रस्थान 00:45 बजे होगा, ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.


ट्रेन संख्या 12835 हटिया यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ  दिनांक 19/07/2022 से हटिया से प्रस्थान कर यशवंतपुर के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी. ट्रेन संख्या 12835 हटिया सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 19/07/2022 से प्रत्येक मंगलवार और रविवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु आगमन 03:15 बजे होगा तथा ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.


ट्रेन संख्या 12836 यशवंतपुर हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ  दिनांक 21/07/2022 से यशवंतपुर के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 12836 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 21/07/2022 से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार, सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान 08:50 बजे कृष्णराजपुरम आगमन 09:04 बजे एवं प्रस्थान 09:05 बजे होगा, ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.


ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
खड़गपुर मण्डल के खड़गपुर टाटानगर रेल खंड के चाकुलिया, कोकपाड़ा, धलभूमगढ़, घाटशिला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 22892 रांची से हावड़ा इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/07/2022 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/07/2022 को अपने निर्धारित मार्ग पुरुलिया, टाटानगर, चाकुलिया, खड़गपुर से ना चलते हुये परिवर्तित मार्ग वाया पुरुलिया, अद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होकर चलेगी.



यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षा सूची 
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षा सूची में कई बदलाव किए गए है. यात्रियों की अतिरिक्त संख्या के मद्देनजर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु  ट्रेन संख्या 13351 धनबाद,एल्लेपी  एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/07/2022 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/07/2022 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.


ये भी पढ़िए- Hate Bazare Express loot: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, व्यवसायी का चचेका भाई था शामिल