खूंटी:Jharkhand News: खूंटी प्रखण्ड क्षेत्र के चाईबासा रोड स्थित अनिगड़ा के ग्रेस हार्ट स्कूल के पास एक बाइक और टेम्पो की आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि बाइक से 2 मनचले तेज गति से आए और पैसेंजर से भरी टेंपो ने जोरदार टक्कर दे मारा. बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक और टेम्पो दोनों के परखच्चे उड़ गये. खूंटी बाजार करने आए लोग टेम्पू से देर रात बाजार से अपने गांव सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की ओर जा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन लोगों की मौत


ग्रेस हार्ट स्कूल अनिगड़ा के पास दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक सवार युवक सीधे शीशा तोड़ते हुए टेम्पू में घुस गया. इस हादसे में टैंपो चालक, वृद्ध महिला और बाइक सवार युवक समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये. मृतकों में मोटरसाइकिल चालक खूंटी निवासी गुलशन, टेम्पो चालक बंदगाँव थाना अंतर्गत कइका निवासी बोहरा नाग और टेम्पो सवार वृद्धा बंदगांव के कोमंत गांव निवासी 55 वर्षीय कैथरीन सांडी पूर्ति शामिल हैं।


ये भी पढ़ें- Gold Rate in Bihar (20th December 2022): सोने की कीमतों में भारी कमी, जानें बिहार में कितना हुआ सस्ता


आठ लोग घायल


घायलों में टेम्पो सवार कैईरी गांव की इतवारी मुंडू, गुंडई निवासी बरना पूर्ति और उसकी मां जसमनी पूर्ति, साथ ही, घायलों में गुंडई गांव निवासी बरना पूर्ति उसकी माँ जसमुनी पूर्ति, बंदगाँव प्रखण्ड अंतर्गत कोमन गांव निवासी अरुण पूर्ति, अरुण पूर्ति, (सभी बंदगांव थानातंर्गत निवासी) और बाइक सवार बेड़ो निवासी बिशप वेस्टकॉट सयको विद्यालय के नौंवी कक्षा का छात्र असीम विवेक तिर्की, आठ लोग घायल हैं. घायलों की गम्भीर अवस्था को देखते हुए करुणा बरजो, जसमुनी पूर्ति, अरुण पूर्ति, असीम विवेक तिर्की को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.


इनपुट- ब्रजेश कुमार