रांची: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों की किस्नत चमकी. इस बार ऑक्शन के कई सारे रिकॉर्ड बने. इस बार रिषभ पंत को आईपीएल में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 27 करोड़ की राशि मिली. वहीं ऑक्शन में झारखंड के इकलौत आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज पर पैसा बरसा. बाएं हाथ के धोनी के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन में खरीदा है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने वाले रॉबिन मिंज को मुंबई ने 65 लाख में खरीदा है. बता दें कि ऑक्शन में रॉबिन मिंज का बेस प्राइस 30 लाख का था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पहले आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉबिन मिंज को मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वो सीजन के शुरू होने से कुछ दिन पहले उनका बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. रॉबिन मिंज का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि की उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. इस बीच अच्छी बात ये रही है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. लेकिन एक्सीडेंट के कारण तब उनका आईपीएल डेब्यू नहीं हो पाया था. आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ में खरीदा था.


ये भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction में Ishan Kishan की चांदी, 11.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा


बता दें कि झारखंड की ओर खेलने वाले रॉबिन मिंज ने घरेलू क्रिकेट में कई मौके पर अपनी तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. रॉबिन मिंज पर पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की भी नजर बनी हुई थी, लेकिन गुजरात की टीम ने तब बाजी मार ली थी. हालांकि, इस बार के मेगा ऑक्शन में रॉबिन मिंज पर ज्यादा बड़ी बोली नहीं लग सकी है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार के सीजन में मिंज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!