Ranchi: भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं.  बांग्लादेश में चार दिसंबर को मीरपुर में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इसके अलावा  पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में होगा. इसी बीच मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा आने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा की हुई वापसी 


चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जडेजा एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्हें टेस्ट में शामिल किया गया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी अपना स्थान बचाने में सफल रहे हैं. रहाणे को अभी भी वापसी का मौका नहीं मिला है. बुमराह अभी भी चोट की वजह से टीम इंडिया से दूर हैं. 


टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.


यश को मिला मौका 


चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टीम में रजत पाटीदार और यश दयाल को शामिल किया गया है. यश का प्रदर्शन पीछे कुछ समय से घरेलू सीरीज में बेहद शानदार रहा है. ऐसे में उन्हें भी शामिल किया है. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी को भी टीम में बरकरार रखा गया है. 


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.