खूंटीः खूँटी में राष्ट्रपति महोदया के आगमन पर शहर के परिसदन और आसपास को विशेष तौर तरीके से सजाया सँवारा जा रहा है. दीवारों को विशेष तरीके से झारखण्डी लोककला की संस्कृति वाली पेंटिंग के माध्यम से संवारा-सजाया जा रहा रहा है. राष्ट्रपति महोदया का परिसदन में कुछ देर रुकना होगा. और इस परिसदन भवन के चारों ओर के सड़कों के किनारे दीवारों पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा राष्ट्रपति परिचय दिया जाएगा. दीवारों में क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ा, हाथी, नृत्य, ग्राम्य जनजीवन, वेशभूषा, फूल , प्रकृति, और पशु पक्षियों का सुंदर सुंदर चित्र उकेरी जाने लगी है. जो दीवारें जर्जर थीं, उन दीवारों में सोहराई कलाकृति से जान आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलाकार संदीप लोहरा बना रहे पेंटिंग
कलाकार संदीप लोहरा ने बताया कि राष्ट्रपति खूँटी की धरती पर आने वाली है. उसके पूर्व सोहराई पेंटिंग का अवलोकन के लिए तैयार किया जा रहा है. इस सोहराई पेंटिंग के माध्यम से झारखण्ड की संस्कृति को दर्शाया जा रहा है. और पूरी लगन के साथ खूबसूरत से खूबसूरत चित्र बना रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति महोदया इनका अवलोकन कर सकें.


भगवान बिरसा मुंडा के घर भी सजावट
स्थानीय पेंटर आशीष नायक ने बताया कि झारखंड की संस्कृति से संबंधित कलाकृति को दीवारों में खूबसूरती के साथ उकेरने का काम कर रहे हैं. इन पेंटिंग के माध्यम से क्षेत्र और परिवेश का अवलोकन किया जा सकता है. राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व तैयारियाँ जोरों पर है और सुंदर से सुंदर आकृति खूंटी से लेकर उलीहातू तक बनाया जा रहा है हाथों के भगवान बिरसा मुंडा के घर के दीवारों पर भी उलगुलान और बिरसा मुण्डा से सम्बन्धित चित्र उकेरा जा रहा है.


यह भी पढ़िएः झारखंड: बड़े सियासी दांव खेलने की तैयारी में हेमंत सोरेन, 11 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र