Ranchi: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 20 अगस्त को विपक्षी दल के नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रणनीति बनेगी. बैठक में जेएमएम (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को भी आमंत्रित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएमएम महासचिव विनोद पांडेय ने बताया, 'सोनिया गांधी के यहां से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के नाते हेमंत सोरेन को आमंत्रण मिला है. सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं बल्कि देश की जो भी विपक्षी पार्टी है, उस बैठक में शिरकत करेगी. इसके बाद जो भी रणनीति बनेगी उसको लेकर हमलोग आगे बढ़ेंगे.'


वहीं, सोनिया गांधी के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी दल के नेताओं की बैठक पर बीजेपी (BJP) की भी नजर है. इसी क्रम में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, 'सोनिया गांधी ने हताश, निराश, मुद्देविहीन राजनीतिकों की जमघट वाली बैठक बुलाई है. वो जानती हैं आने वाले चुनाव में भी उनको शिकस्त का सामना करना पड़ेगा.' 


ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार: राज्यपाल


उन्होंने आगे कहा, 'जहां तक हेमंत सोरेन के जाने का सवाल है, कोई भी कहीं भी जा सकता है, किसी भी बैठक में जा सकता है. वही लोग जा रहे हैं जो कोरोना कालखण्ड में कोरोना की लड़ाई में असफल हुए हैं. झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट है, बेरोजगारी का आलम बढ़ा है.'


इधर, 20 अगस्त को होने वाली कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, 'सभी विपक्षी दलों के नेताओ की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर राज्य और देश के जो मुद्दे हैं उस पर चर्चा होगी. जो निर्णय निकलकर आएगा उस पर आंदोलन की रणनीति बनेगी कि किस तरह केंद्र सरकार को नस्ट नाबूत किया जाए. केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें और केंद्र के खिलाफ आंदोलन में तेजी लाएं सभी विपक्षी दल के नेताओ से राय लेकर आगे बढ़ा जाएगा.'