झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार: राज्यपाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar965530

झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार: राज्यपाल

 झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने कहा कि पूरे देश के साथ झारखंड (Jharkhand) में भी कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव लिये कड़ी रणनीति अपनायी जा रही है

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार

Dumka: झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने कहा कि पूरे देश के साथ झारखंड (Jharkhand) में भी कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव लिये कड़ी रणनीति अपनायी जा रही है और इसमें समस्त नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है.

देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका पुलिस लाईन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 को रोकने तथा तीसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम हेतु सतत निगरानी एवं सघन जांच की जा रही है. इसके लिये पूरे देश के साथ झारखंड में भी जांच, पहचान, पृथक करना, उपचार तथा टीकाकरण की रणनीति अपनाई गयी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में कम आयु वर्ग के लोगों के संक्रमित होने की आशंका को ध्यान में रखकर समुचित तैयारी की जा रही है.

इस अवसर पर राज्यपाल ने आगाह किया कि राज्य में महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और थोड़ी सी लापरवाही भी हमें मुश्किल में डाल सकती है. उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. राज्यपाल ने कहा कि महामारी की चुनौतियों के बीच विकास बाधित न हो, इसके लिये सरकार प्रयासरत है. झारखंड की अर्थव्यवस्था में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापित औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करने हेतु झारखण्ड औद्योगिक एवं प्रोत्साहन नीति - 2021 को लागू किया गया है.

राज्यपाल ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक विकास एवं पर्यटन हेतु उन्नत यातायात व्यवस्था का होना जरूरी है. राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिये 2000 किलोमीटर सड़क का उन्नयन किया जा रहा है और इसमें जिलों के महत्वपूर्ण मार्गों को शामिल किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने लोगों को अपने देश के क्रांतिकारियों, नेताओं एवं आदिवासी योद्धाओं को स्मरण कर उनका अनुसरण करने की भी अपील की.

 

'

Trending news