Ranchi: टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. माना जाता है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा कठिन होता है. इसी वजह से खिलाड़ी क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में खुद साबित करना चाहते है. टीम इंडिया ने इस साल 7 टेस्ट मैच खेलें हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. तो आइये जानते हैं कि इस साल किन तीन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

#3 चेतेश्वर पुजारा


इस कड़ी में तीसरा नाम है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का. पुजारा ने इस साल कुल 5 मैच खेले हैं. उन्होंने दस पारियों में 45.44 की औसत से 409 रन बनाये हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हाल में ही खत्म टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीरीज में 222 रन बनाये थे और मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला था. 


#2 श्रेयस अय्यर 


श्रेयस अय्यर ने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2022 में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 60.28 की बेहतरीन औसत से 422 रन बनाये हैं. इस दौरान चार फिफ्टी बनाई है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी.  ये उनकी इस साल की सर्वश्रेष्ठ का स्कोर है. 


#3 ऋषभ पंत


ऋषभ पंत इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में 61.81 की औसत से कुल 680 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90 का रहा है. उन्होंने इस साल एक शतक और चार अर्धशतक बनें हैं.