'कांग्रेस सरकार के जोकर पकड़े जा रहे हैं', राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी बोले BJP के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2462074

'कांग्रेस सरकार के जोकर पकड़े जा रहे हैं', राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी बोले BJP के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़

Rajasthan politics news:  'कांग्रेस सरकार के जोकर पकड़े जा रहे हैं', जानिए, राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार पर BJP के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने क्या बयान दिया?

rajendra rathore

Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़  जोधपुर पहुंचे. पिछले दिनों पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का देहांत हुआ था. वह उनके घर बैठक में पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर उन्होंने पलटवार किया.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा,'' राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से काम कर रही है. यहां पर सर्कस नहीं सरकार चल रही है. उनकी सरकार के दौरान चल रहे सर्कस के जोकर पकड़े जा रहे हैं.''

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम गहलोत के राजस्थान सरकार को सर्कस बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो इसलिए सर्कस कह रहे हैं क्योंकि अब कांग्रेस सरकार के जोकर पकड़े जा रहे हैं. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी इन्हीं कांग्रेस के जोकरों ने पेपर लीक करने की झड़ी लगा दी थी. बहुत से लोग पर्दे के पीछे हैं. बहुत से किरदार अब सामने आने वाले हैं. सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.

राठौड़ ने कहा,'' सरकार ने जो संकल्प पत्र में वादे किए थे कम समय में ही 50 फीसदी से ज्यादा वाले पूरे करने वाली बीजेपी सरकार है इसलिए उन्हें यह सर्कस लग रहा है. गहलोत जी अपनी खुद की सरकार के कार्यकाल को याद करें तो ज्यादा बेहतर है. जिस तरह से उनकी सरकार राजस्थान की जर्जर कानून व्यवस्था छोड़कर गई थी... ब्यूरोक्रेसी कांग्रेस के सरकार के दौरान ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के रंग में रंगी गई थी आज उसी को ठीक करने के लिए हमारे सीएम भजनलाल जी लगे हुए हैं. भजनलाल जी ने काफी कुछ सिस्टम को ढरै पर ला दिया है.''

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत के अधिकारियों वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अधिकारी किसी पार्टी के नहीं होते है. अधिकारी सरकार के होते हैं. सरकार पहले भी थी. जिसकी अगवाई गहलोत साहब कर रहे थे. अभी की सरकार की अगवाई भजनलाल जी कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत कहते हैं कि हमारी सरकार के दौरान अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे इसका मतलब वो यह स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी सरकार के दौरान भ्रष्टाचार हुआ था. उसकी जांच होगी और सारी बात सामने आ जाएगी.

मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें के सवाल पर कहा,'जो मंत्री पद खाली है उन पदों पर मौका देना चाहिए. जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी.''

Trending news