रांची: रांची रेल मंडल ने दक्षिण भारत या उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों के समय-सारणी में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका गया है. इसलिए, यदि आप ट्रेन में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह सूची जरूर देख लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रांची मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. साथ ही कहा कि 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस यात्रा 12 जून 2024 को रद्द रहेगी.


ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन


18311 विशाखापटणम-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 12 जून 2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 2 घंटे 45 मिनट देरी से विशाखापटणम से प्रस्थान करेगी.
06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल यात्रा 12 जून 2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे देरी से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
06092 बरौनी-कोचुवेली स्पेशल यात्रा 11 जून 2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे देरी से बरौनी से प्रस्थान करेगी.


ट्रेनों का आंशिक समापन
18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा 11 जून 2024 को संबलपुर स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी और संबलपुर से हटिया के बीच का संचालन रद्द रहेगा.
18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा 12 जून 2024 को हटिया के बजाय संबलपुर स्टेशन से शुरू होगी और हटिया से संबलपुर के बीच का संचालन रद्द रहेगा.
15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा 11 जून 2024 को हटिया स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी और हटिया से संबलपुर के बीच का संचालन रद्द रहेगा.
15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा 12 जून 2024 को संबलपुर के बजाय हटिया से शुरू होगी और संबलपुर से हटिया के बीच का संचालन रद्द रहेगा.


यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले इन परिवर्तनों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. इन बदलावों के कारण कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा की योजनाओं में बदलाव करने पड़ सकते हैं, इसलिए उचित समय पर जानकारी लेना और वैकल्पिक व्यवस्था करना बेहतर होगा.


ये भी पढ़िए- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत