Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2287003

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत

Bihar News: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आने में थोड़ी देरी हो रही है. वैज्ञानिक एसके सुमन के अनुसार जब आसमान में सबसे निचले स्तर के बादल दिखने लगते हैं, तब मॉनसून के आने का संकेत होता है. ये बादल आसमान में रुई की तरह उड़ते हुए नजर आते हैं.

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत

पटना: बिहार के अन्य जिलों में भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों का हाल बुरा है. गर्मी के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार को पटना का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का सबसे अधिक तापमान था. इससे पहले 28 मई को 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 8 जून को भी सबसे गर्म दिन था. पटना समेत अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आने में थोड़ी देरी हो रही है. वैज्ञानिक एसके सुमन के अनुसार जब आसमान में सबसे निचले स्तर के बादल दिखने लगते हैं, तब मॉनसून के आने का संकेत होता है. ये बादल आसमान में रुई की तरह उड़ते हुए नजर आते हैं. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बिहार में 11-12 जून के बाद बारिश हो सकती है और 14-15 जून के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. दिनभर गर्म हवाओं के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कामकाजी लोगों और मजदूर वर्ग को इस गर्मी से ज्यादा परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा, गर्म हवाएं चलेंगी और तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पूर्वी चंपारण, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और खगड़िया में लू चलने की संभावना है और इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, भोजपुर और बक्सर में दिन के साथ रातें भी गर्म रहेंगी. बाकी 18 जिलों में हॉट डे यानी उमस भरी गर्मी की संभावना है और इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आमतौर पर हर साल 13 से 15 जून के बीच मानसून के बादल बिहार में आते हैं, लेकिन इस बार मौसम की स्थिति को देखते हुए लगता है कि मानसून कमजोर है. पूरे राज्य में नमी युक्त पछुआ और पुरवैया हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से मानसून इस्लामपुर में ठहरा हुआ है. जब तक शक्तिशाली पुरवैया हवा राज्य में नहीं आएगी, तब तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-मध्य भागों में हॉट डे और उमस भरी गर्मी की स्थिति रहेगी. बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.

ये भी पढ़िए- Good News: गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हुआ बिहार, VTR के एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटक

 

Trending news