ऑफलाइन होगी UG-PG की परीक्षा, Ranchi University को सरकार के निर्देशों का इंतजार
यूनिवर्सिटी के कोविड सेल ने यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का फैसला लिया है.
Ranchi: कोरोना के गिरते ग्राफ के साथ रांची यूनिवर्सिटी भी अब अनलॉक की तैयारी में लग गई है. इसे लेकर शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कोविड सेल की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार के अलावा कई सदस्य ऑफलाइन शामिल हुए.
वहीं, अधिकतर सदस्य इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े. इस बैठक में विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई. रांची विश्वविद्यालय को भी कोविड-19 की गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए धीरे-धीरे खोला जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद कर्मचारियों की उपस्थिति प्रशासनिक भवन में शुरू हो रही है. कोविड सेल की बैठक में विशेषकर इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा की गई. यूनिवर्सिटी के कोविड सेल ने यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: कोरोना केस में आई गिरावट, 1103 ठीक हुए, 427 नए संक्रमित
हालांकि, विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार का कहना है कि 'राज्य सरकार का निर्देश मिलने के बाद ही इस दिशा में तैयारियां की जाएगी. लेकिन फाइनल ईयर की परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तमाम कॉलेजों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे, उसी के तहत परीक्षा आयोजित हुई हैं. इंटरनल एसेसमेंट के जरिए अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है.'
बता दें कि हालात सामान्य होने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षा रांची विश्वविद्यालय की ओर से ली जाएगी.
जाहिर है इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी भी की जानी है और कम समय में इतनी बड़ी तैयारी विश्वविद्यालय के लिए बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को अब राज्य सरकार के निर्देशों का इंतजार है. जिसके बाद तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की जाएगी.