Jharkhand Corona News: राज्य में कोरोना के सबसे कम 427 नए मरीज मिले हैं, इनमें सबसे ज्यादा 48 संक्रमित रांची के हैं.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में कोरोना का असर कम हो रहा है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के सबसे कम 427 नए मरीज मिले हैं, इनमें सबसे ज्यादा 48 संक्रमित रांची के हैं.
वहीं, 1103 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. हर जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 50 के नीचे ही रहा. पाकुड़ में तो सबसे कम एक मरीज की पहचान हुई है. हालांकि, संक्रमण के चलते रांची समेत सात जिलों में 10 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: मंदी के दौर में IIT-ISM में मचा धमाल, Google ने 7 छात्रों को दिया 54.57 लाख का पैकेज
झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है-
स्थान संक्रमित
बता दें कि संक्रमण के मामलों में गिरावट के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में कोरोना पाबंदियों में थोड़ी ढील देते हुए लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. जिसके चलते स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले से लागू प्रतिबंध अब 10 जून तक जारी रहेंगे.
(इनपुट-मनीष)