Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के अहम मुकाबले में भारतीय टीम उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से धोखा दिया है. आलम ये था कि भारत के तीन विकेट सिर्फ 40 रन के स्कोर पर ही गिर गए, दरअसल विश्व कप के इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम को 20 रनों के स्कोर पर पहला झटका शुभमन गिल के रुप में लगा. क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए. वहीं, इसके बाद विराट कोहली भी बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए. विराट कोहली को डेविड विली ने आउट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, भारतीय फैंस भारत- इंग्लैंड के इस मैच में विराट कोहली से 49वें शतक की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फैंस को इस मैच में निराश होना पड़ा. विराट कोहली के जीरो पर आउट होते ही सोशल मीडिया उनके फैंस लगातार अपना रिएक्शन्स दे रहे हैं. इसके साथ विराट कोहली पहली बार वर्ल्ड कप में जीरो के स्कोर पर आउट हुए. इसके साथ ही कोहली ने वनडे में शून्य पर आउट होने के मामले में भी सचिन(34) की बराबरी कर ली है.


हालांकि, विराट कोहली के इस विश्व कप में प्रदर्शन की अगर करें तो वो काफी शानदार रहा है. विराट कोहली विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 6 मैचों में 88.50 की औसत से 354 रन बनाए हैं. लेकिन विराट कोहली बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए. जिसके बाद वनडे इंटरनेशनल में उनके रिकॉर्ड 49 वें शतक के लिए फैंस को अब और इंतजार करना होगा. एक और शतक लगाते ही वो वनडे में शतक लगाने के मामले मेंमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.


ये भी पढ़ें- IND vs ENG LIVE Score: भारत का पहला विकेट गिरा, शुभमन गिल 9 रन बनाकर हुए OUT