Quiz: कौन सी चीज सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम में नीली और रात को सफेद दिखाई देती है?
Advertisement
trendingNow12592307

Quiz: कौन सी चीज सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम में नीली और रात को सफेद दिखाई देती है?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: कौन सी चीज सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम में नीली और रात को सफेद दिखाई देती है?

GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - बताएं आखिर तिब्बत में किस नदी को सिंगी खम्बन शेर का मुहाना कहा जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, सिंधु नदी (Indus River) को ही तिब्बत में सिंगी खम्बन शेर का मुहाना कहा जाता है. 

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सिंधु नदी की सबसे लंबी सहायक नदी कौन (Longest Tributary of Indus River) सी है? 
जवाब 2 - बता दें कि सिंधु नदी की सबसे लंबी सहायक नदी सतलुज नदी (Sutlej River) है. 

सवाल 3 - बताएं आखिर विश्व भारती, जो एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है, उसकी 1921 में किसके द्वारा स्थापना की गई थी?
जवाब 3 - दरअसल, विश्व भारती, जो एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है, उसकी स्थापना 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) द्वारा की गई थी. 

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) किस डांस फॉर्म के लिए जानी जाती हैं?
जवाब 4 - बता दें कि प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भरतनाट्यम (Bharatanatyam) डांस फॉर्म के लिए जानी जाती हैं  

सवाल 5 - कौन सी चीज सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम में नीली और रात को सफेद दिखाई देती है?
जवाब 5 - दरअसल, शैवाल (Algae) वो चीज है, जो सुबह हरा, दोपहर को काला, शाम में नीला और रात को सफेद दिखाई देता है.

TAGS

Trending news