Ratan Tata Passes Away: देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata Demise) का 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. देश के औद्योगिक विकास में रतन टाटा (Ratan Tata Death) का अमूल्य योगदान है. देश ही नहीं विदेशों में भी रतन टाटा को बहुत सम्मान मिलता रहा है. रतन टाटा के निधन पर झारखंड सहित कई राज्यों ने राजकीय शोक (State Mouring) की घोषणा की है. आइए, जानते हैं क्या होता है राजकीय शोक और क्या होता है इसका मतलब?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा का था बिहार से गहरा नाता, जानिए क्या था कनेक्शन!


झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने रतन टाटा के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया है. इस कारण सभी सरकारी कार्यालयों पर लगे राष्ट्र ध्वज आधे झुके रहेंगे.  पहले राजकीय शोक का ऐलान केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति की ओर से किया जाता था, लेकिन बाद में नियमों में बदलाव कर यह अधिकार राज्यों को दे ​दिए गए थे. अब प्रदेश सरकार राजकीय शोक की घोषणा कर सकती है. 


जैसा कि पहले बताया गया कि राजकीय शोक की घोषणा होने के साथ ही सरकारी कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका हुआ होता है. राज्य में सरकारी स्तर पर किसी भी तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता. इस दिन सार्वजनिक अवकाश हो, ऐसा जरूरी नहीं है. राजकीय शोक का मतलब किसी व्यक्ति विशेष के बारे में लोगों को उनका महत्व समझाना और समूह में इकट्ठा होकर श्रद्धासुमन अर्पित करना होता है. 


झारखंड के अलावा देश की औद्योगिक राजधानी महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार ने भी रतन टाटा के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया है. एकनाथ शिंदे का कहना है कि भारत के कोहिनूर रतन टाटा नहीं रहे और वो हमसे बिछड़ गए. यह बहुत दुखद है. वो महाराष्ट्र और देश के अभिमान थे. मैं महाराष्ट्र सरकार और यहां की जनता की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. 


READ ALSO: लॉस एंजिल्स में पढ़ाई और अमेरिकन से दिल्लगी पर एक लड़ाई कर दिया लव स्टोरी का ​द एंड


दूसरी ओर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर कहा, झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्म विभूषण रतन टाटा के देहावसान पर एकदिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की जाती है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!