छीना-झपटी में पेट्रोल से जली महिला, बचाने में उसका पार्टनर भी हुआ गंभीर रूप से घायल
झारखंड के दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव में रूपा मरांडी नामक 22 वर्षीया युवती अपने सहवासी (लिविंग) पार्टनर के साथ विवाद के बाद पेट्रोल भरे बोतल की कथित छीना-झपटी के दौरान आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गयी, जबकि उसका पार्टनर उसे बचाने में गंभीर रूप से घायल हो गया.
Dumka: झारखंड के दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव में रूपा मरांडी नामक 22 वर्षीया युवती अपने सहवासी (लिविंग) पार्टनर के साथ विवाद के बाद पेट्रोल भरे बोतल की कथित छीना-झपटी के दौरान आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गयी, जबकि उसका पार्टनर उसे बचाने में गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दुमका में गोपीकांदर थाना के प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने पूरे मामले के बारे में बताया और कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये अपने बयान में महिला ने स्वयं बताया है कि विवाद के बाद पेट्रोल भरे बोतल की छीना-झपटी के दौरान थोड़ी दूर पर युवती की दादी आग ताप रही थी, जिससे वहां आग लग गयी. आग की चपेट में आकर युवती बुरी तरह झुलस गयी. युवती और उसके सहवासी, दोनों को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दंडाधिकारी के समक्ष महिला का बयान दर्ज हुआ. बाद में गंभीर हालत के मद्देनजर दोनों को रांची के रिम्स अस्पताल में भेज दिया गया.
उन्होंने आगे बताया कि युवती गोपीकांदर के सिलंगी गांव में 22 वर्षीय परमेश्वर सोरेन के साथ ‘लिव इन’ में रह रही थी. परमेश्वर किसी काम से कहीं गया हुआ था. रात को जब वह लौटा तो युवती घर में नहीं थी. पता चला कि वह अपनी दादी के घर खड़कासोल गयी हुई है. युवक तुरंत मोटरसाइकिल से खड़कासोल पहुंचा और युवती पर तत्काल अपने घर चलने का दबाव बनाने लगा, लेकिन उस समय यह कहकर युवती ने साथ जाने से इनकार कर दिया कि उसकी दादी बीमार है और देर रात हो गयी है.
पुलिस ने बताया कि साथ चलने की बात को लेकर दोनों में बात इतनी बढ़ गयी कि उसने झगड़े का रूप ले लिया. तभी परमेश्वर ने अपनी बाइक में रखी पेट्रोल की बोतल निकाल कर धमकाया कि साथ चलो नहीं तो बोतल में जो पेट्रोल लाया हूं उससे तुम्हें जला दूंगा. अपने पार्टनर की धमकी सुन युवती बोतल झपट कर पेट्रोल फेंकने जा रही थी कि नजदीक में जल रही आग के कारण किसी तरह स्वतः आग लग गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. युवती को बचाने की कोशिश में परमेश्वर भी झुलस गया.
यह पूछे जाने पर कि बोतल के पेट्रोल में आग कैसे लगी, थाना प्रभारी ने कहा कि युवती की दादी निकट में ही आग ताप रही थी जिसकी तपिश से पेट्रोल ने आग पकड़ ली. उन्होंने बताया कि यह दावा स्वयं युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये अपने बयान में किया है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि परमेश्वर की मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में रिसाव है जिसके कारण विशेष परिस्थिति के लिये उसने बोतल में पेट्रोल अलग से रखा था.
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने दुमका में कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रजीत सिंह के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. अपने बयान में रूपा ने परमेश्वर सोरेन को अपना पति भी बताया है. यद्यपि उनका विवाह नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला के बयान की सत्यता की भी परख करने की कवायद में जुटी हुई है.
(इनपुट: भाषा)