IND vs NZ Dream 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम XI, करोड़पति बनना तय!
World Cup 2023, IND vs NZ Dream XI: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन ब्लॉकब्लास्टर रहने वाला है. आज के दिन धर्मशाला इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच होने वाला है. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है. बीस साल से टीम इंडिया न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है.
Ranchi: World Cup 2023, IND vs NZ Dream XI: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन ब्लॉकब्लास्टर रहने वाला है. आज के दिन धर्मशाला इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच होने वाला है. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है. बीस साल से टीम इंडिया न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है. आखिरी बार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2003 के वर्ल्ड कप में हराया था. वहीं, अगर आप भी आज के मैच में ड्रीम XI बना कर करोड़पति बनाना चाहता है तो इस टीम का चयन कर सकते हैं:
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं दोनों देश
भारत और न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है. लेकिन दोनों ही टीमें इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा ईशान किशन और सूर्यकुमार भी मैच से पहले चोटिल हो गए हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी अंगूठे की चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं. ऐसे में आप इन खिलाड़ियों को चुन कर अपनी ड्रीम XI बना सकते हैं:
IND बनाम NZ CWC 2023 ड्रीम11 प्रेडिक्शन टीम
डेवोन कॉनवे , केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा , रचिन रवींद्र (VC), मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
दोनों देशों की टीम
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर , ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमनगिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव