पटना: केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सासंद रविशंकर प्रसाद ने लॉक डाउन के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने लोकसभा का क्षेत्र का दौरा किया और इसके बाद दोपहर तीन बजे सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति भवन में सुशांत सिंह राजपूत से  हुए मुलाकात को याद करते हुए उनके पिताजी को बताया की उन्हें भी सुखांत पर बहुत गर्व था.


उन्होंने अपनी भावनाओं को कलमबंद करते हुए लिखा "प्रिय सुशांत ! तुम क्यों चले गये इतनी सम्भावना, क्षमता,और आसमान छूने का इरादा , मैंने तुम्हारे पिता जी और तुम्हारे दीदी को यही कहा कि तुम में भविष्य का शाहरूख खान दिखता था. पूरा देश दुखित है  तथा मेरी असीम सवेंदना है.


 इस मुलाकात के दौरान  प्रसाद के साथ पाटलिपुत्रा सासंद  रामकृपाल यादव एवं दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे. आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत से पूरे देश सदमे में है.