बिहार के रक्सौल से नेपाल के काठमांडो तक बनने वाली रेल लाइन निर्माण में आयेगी तेजी
बिहार स्थित रक्सौल से पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडो तक बनने वाली रेल लाइन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत और नेपाल के बीच सहमति बन गई है.
रक्सौलः बिहार स्थित रक्सौल से पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडो तक बनने वाली रेल लाइन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत और नेपाल के बीच सहमति बन गई है. नेपाल के एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने कहा कि नेपाल की पहली ब्राड गेज यात्री रेल सेवा को दिसंबर से शुरू करने की योजना है.
यह रेल सेवा जनकपुर शहर से भारतीय राज्य बिहार के जयनगर तक संचालित की जाएगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खंड जयनगर से नेपाल के दक्षिण पूर्व क्षेत्र तक 69 किमी का नेपाल-भारत सीमा पार रेलवे का एक भाग है. दोनों पड़ोसियों के बीच अन्य पांच सीमा-पार रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है या इन पर अन्य काम चल रहा है.
इससे पहले जनकपुर-जयनगर लाइन पर छोटी लाइन थी. इसे बड़ी लाइन में बदलने व अन्य नवीनकरण कार्यो के लिए पांच साल पहले बंद कर दिया गया था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ से नेपाल के रेलवे विभाग (डीओआर) के वरिष्ठ प्रभागीय इंजीनियर प्रकाश भक्त उपाध्याय ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जल्द संचालन शुरू करने के लिए भारत से पट्टे पर रेल गाड़ियां लेकर चलाने की योजना बनाई है.
डीओआर के अनुसार, नेपाल सेवा के संचालन के लिए भारतीय चालक दल के सदस्यों को किराए पर लेगा क्योंकि हिमालयी देश में ब्रॉड गेज रेल सेवा को संचालित करने के लिए आवश्यक मानव संसाधन नहीं है.