Diwali Upay: दिवाली का त्योहार खुशियों और समृद्धि का प्रतीक है, लेकिन इस दौरान कुछ लोग नकारात्मक शक्तियों का सामना भी कर सकते हैं. अंधविश्वास और परंपराओं के चलते, कई बार चौराहों पर कुछ चीजें रखी जाती हैं, जिनका संबंध तंत्र-मंत्र से होता है. ऐसे टोटके कई बार लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. अगर आप इन नकारात्मक शक्तियों से बचना चाहते हैं, तो दिवाली पर कुछ खास उपाय कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकारात्मकता का संकेत
आचार्य मदन मोहन के अनुसार चौराहे पर जब आप किसी गुड़िया, नींबू, कटा हुआ नींबू, मिठाई या लाल कपड़े से बंधे घड़े जैसी वस्तुएं देखें, तो समझें कि ये किसी देवी-देवता के लिए नहीं रखी गई हैं. अक्सर, ये वस्तुएं तंत्र के उपयोग के लिए होती हैं और इनके साथ नकारात्मक ऊर्जा जुड़ी होती है. अगर आप इन चीजों को ठोकर मारते हैं या इनके करीब जाते हैं, तो आप पर नकारात्मक शक्तियों का असर हो सकता है.


उपाय 1: हनुमान मंदिर की पूजा
यदि आप इन टोटकों के प्रभाव में आ गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप सीधे किसी हनुमान मंदिर में जाएं. वहां जाकर अपने हाथ-पैर धोकर मंदिर में प्रवेश करें. फिर वहां धूपबत्ती जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को गुड़ चढ़ाएं और उनके सामने दीपक जलाएं. यह उपाय संकट से छुटकारा दिलाने में मददगार होगा.


उपाय 2: गोबर के कंडों से उपाय
इस उपाय को किसी जानकार से पूछकर ही करें. गाय के गोबर के कंडे और लकड़ी की राख मिलाकर उसमें पानी डालकर लड्डू बना लें. इन लड्डूओं में एक सिक्का डालें और ऊपर से कुमकुम और काजल की 7 बिंदियां लगाएं. जिस व्यक्ति ने टोटका की वस्तु को छुआ है, उसके ऊपर से 7 बार ऊबार कर चौराहे पर रख आएं. इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें और न ही किसी से बात करें.


उपाय 3: चौराहे पर सतर्क रहें
चौराहे पर हमेशा सतर्क रहें. वहां पर नींबू-मिर्ची, खाने की सामग्री, पूजा की सामग्री और अन्य तंत्र क्रिया से संबंधित चीजें फेंकी जा सकती हैं. ऐसी चीजों को लांघने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए चौराहे पर सावधानी पूर्वक चलें और ऐसे सामानों से दूर रहें. अगर गलती से लांघ जाएं, तो तुरंत उपाय करें.


उपाय 4: पानी डालकर प्रवेश करें
यदि आपने गलती से नकारात्मक वस्तुएं लांघ दी हैं, तो घर में प्रवेश करने से पहले अपने ऊपर पानी डालें. इससे नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाएगी. इसके बाद अपने घर में प्रवेश करें और एक मुट्ठी राई या सरसों लेकर अपने सिर से सात बार एंटी-क्लॉक वाइज घुमाकर उसे किसी मंदिर के हवन कुंड में डालें. इस प्रक्रिया के बाद एक बार स्नान करें, जिससे आप पर नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाएगा.


आचार्य के अनुसार इन उपायों को अपनाकर आप दिवाली के दौरान नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षित रह सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. दिवाली का त्योहार आपके लिए सुख-समृद्धि लेकर आए, यही कामना है.


ये भी पढ़िए-  जानें क्यों की जाती है यमराज की पूजा और कैसे प्राप्त करें मां लक्ष्मी की कृपा