Aaj Ka Rashifal 24 December 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का विवरण है और हर राशि के स्वामी ग्रह होते हैं. राशिफल का आकलन ग्रह-नक्षत्रों की चाल से किया जाता है. 24 दिसंबर 2023 को रविवार है और इस दिन सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार 24 दिसंबर को कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा जबकि कुछ को सावधान रहने की आवश्यकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
आपका समय अच्छे प्रयासों के लिए अनुकूल है, परंतु पारिवारिक समर्थन में कमी हो सकती है.
भाग्य  अंक,2
शुभ रंग, लाल
दान ,अनार


वृष राशि
आपका भाग्य उत्तम है, स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और योजना पूर्ति में मित्रों का सहयोग होगा.
भाग्य अंक ,3
शुभ रंग, सफेद
दान , चावल


मिथुन राशि
आपका कार्य क्षेत्र में योगदान महत्वपूर्ण है और मित्रों के साथ कार्य सफलतापूर्वक होगा.
भाग्य अंक,5
शुभ रंग, नीला 
दान ,मूंग दाल 


कर्क राशि
अपने मन को स्थिर रखें और नवनिर्माण कार्य में सफलता मिलेगी.
भाग्य अंक,4
शुभ रंग, सफेद
दान , सीसा 


सिंह राशि
क्रोध पर नियंत्रण रखें और गृहस्ती में मंगल कार्य हो सकता है.
भाग्य अंक,6
शुभ रंग, पिला
दान ,अनार


कन्या राशि
अपनी वाणी को नियंत्रित करें और पुराने दोस्तों से मिलन संभव है, जो लाभकारी हो सकता है.
भाग्य अंक,8
शुभ रंग, हरा 
दान , अमरूद फल


तुला राशि
जिस वस्तु क जरूरत हो सिर्फ उसी की खरीददारी करें और विदेश यात्रा का योग है.
भाग्य अंक,7
शुभ रंग, सिल्वर 
दान , सफेद वस्त्र 


वृश्चिक राशि
मन को शांत रखें और नए कार्य क्षेत्र के लिए योग बन रहा है.
भाग्य अंक,8
शुभ रंग, लाल
दान , लाल मसूर 


धनु राशि
पूजा-पाठ में मन लगेगा और गृहस्ती में सुख बढ़ेगा, परिवार के साथ अंतर्विरोध से बचें.
भाग्य अंक,9
शुभ रंग, केसरिया
दान ,हल्दी


मकर राशि
नौकरी में सफलता है और नए वाहन की खरीदी का योग है. साथ ही सहयोगियों के साथ मौज मस्ती का भी मौका हो सकता है.
भाग्य अंक,8
शुभ रंग, काला 
दान , उर्द दाल 


कुंभ राशि
राजनीति में मजबूती है और सोची हुई कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
भाग्य अंक,6
शुभ रंग, नीला 
दान , हरा पालक 


मीन राशि
घर के कार्य में सुधार होगा और नए मेहमान के आने से घर में खुशी बनी रहेगी.
भाग्य अंक:8
शुभ रंग,नारंगी
दान , चना दाल


ये भी पढ़िए- गठबंधन में सभी दलों के नेताओं की अपनी है महत्वाकांक्षा, सभी को बनना है PM : मनोज तिवारी