Dhan Lakshmi Potli: दिवाली का त्योहार हर भारतीय के लिए खास होता है. इस मौके पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई दिनों से तैयारी करते हैं. घर, ऑफिस और दुकानों की सफाई शुरू कर देते हैं, क्योंकि कहते हैं कि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है. लोग हर वह काम करते हैं, जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न हो सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य मदन मोहन के अनुसार माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए एक खास चीज होती है, जिसे धन लक्ष्मी पोटली कहा जाता है. लोग इस पोटली को बनाकर अपने घर या दुकान की तिजोरी में रखते हैं. माना जाता है कि यह पोटली मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है और जो इसे अपनी तिजोरी में रखता है, उस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. हालांकि, कई लोग यह नहीं जानते कि यह पोटली कैसे बनाई जाती है.


साथ ही धन लक्ष्मी पोटली को बनाने का सबसे सही समय धनतेरस का होता है, लेकिन कुछ लोग इसे दिवाली पूजा के दौरान भी बनाते हैं. इसे बनाने के बाद पूजा की जाती है और फिर अगले दिन इसे तिजोरी में सालभर के लिए रखा जाता है. पोटली को तिजोरी में रखने से पहले उसकी अच्छे से सफाई की जाती है. इसके बाद तिजोरी में दीया और धूप दिखाकर उसे शुद्ध किया जाता है और फिर पोटली को अंदर रखा जाता है.


पोटली बनाने का तरीका बहुत सरल है. सबसे पहले आपको लाल कपड़े की जरूरत होगी. इसके अंदर आपको कुछ खास चीजें डालनी होती हैं: पांच कमल गट्टा, पांच गोमती चक्र, पांच पीली कौड़ी, पांच हरी इलायची, पांच लौंग, पांच सुपारी, एक हल्दी की स्टिक, एक चांदी का सिक्का, कुछ पैसे और साबुत धनिया आदि. जब आप ये सभी चीजें एक साथ रख लें, तो इसे अच्छे से बांध लें. फिर, इस पोटली को लाल धागे से बांधकर तिजोरी में रख दें.


धन लक्ष्मी पोटली रखने से सालभर आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी. यह न केवल धन में बढ़ोतरी करती है, बल्कि आपके जीवन में सुख और समृद्धि भी लाती है. इसलिए, दिवाली पर धन लक्ष्मी पोटली बनाना और उसे अपनी तिजोरी में रखना एक शुभ उपाय माना जाता है. इस परंपरा को निभाकर, आप माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.


ये भी पढ़िए-  2025 में इन 3 राशियों पर राहु की मेहरबानी, जानें कौन सी राशि पाएगी विशेष लाभ