Diwali 2023: दिवाली पर क्यों बनाया जाता है मिट्टी का घरोंदा? जानें ये पौराणिक कथा
Diwali 2023: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन बहुत से लोग अपने घरों में मिट्टी का घरोंदा बनाकर इसकी पूजा भी करते हैं.
पटना: Diwali 2023: पूरे देश में दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हर साल कार्तिक महिने की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार को मनाया जाता है. इस साल दीपावली 12 नवंबर 2023 रविवार के दिन मनाई जा रही है. दीपावली के दिन विशेष रूप से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और लोग मिट्टी के दिये से घरों को सजाते हैं. दिवाली पर मिट्टी का घरोंदा बनाने की भी पूरानी परंपरा है. ऐसे में आज हम आपको इसके महत्व के बारे बताने जा रहे हैं.
दीपावली के दिन मिट्टी का घरोंदा बनाने के पीछे एक पौराणिक कथा भी काफी प्रचलित है. मान्यता के अनुसार, भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण कार्तिक मास की अमावस्या के दिन ही अयोध्या वापस लौटे थे. तब अयोध्या वासियों ने उस दिन भगवान राम के स्वागत के लिए अपने घरों को मिट्टी से बने दीपक से सजाया था और कई लोगों ने उस दिन मिट्टी के घरोंदे भी बनाए थे. साथ ही लोगों ने घरोंदे को तरह-तरह की चीजों के साथ सजाया भी था. तब से लेकर आज तक दीपावली के दिन मिट्टी के घरोंदे बनाने की परंपरा चली आ रही है.
कई लोग इन दिन अपने घरों में मिट्टी के घरोंदे बनाते हैं और उसमें मिठाई, फूल और बताशे अन्य सामन रखते हैं. कई लोग तो घरोंदा को अपने हाथों से ही बनाते हैं वहीं कई लोग बाजारों से घरोंदा खरीद कर लाते हैं. इसके अलावा घरोंदा को अलग-अलग तरह के रंग बिरंगे कागज और फूलों से सजाया जाता है. दीपावली के दिन मिट्टी का घरौंदा घर में रखने का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली के दिन घर में मिट्टी का घरोंदा बनाने से लक्ष्मी माता का वास होता है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.