Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? दिवाली को लेकर अभी भी कंफ्यूजन, तो जानें बिहार में कब मनाई जाएगी दीपावली
Diwali 2024 Date 31 October or 1 November: इस साल दिवाली की डेट को लेकर हर कोई काफी परेशान है. हर किसी के दिमाग में यही सवाल है कि दिवाली की पूजा कब करनी है 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? ऐसे में हम आपकी कंफ्यूजन खत्म करने आ गए है और दीपावली की सही डेट ले आए है.
Diwali 2024 Date 31 October or 1 November: दीपावली के त्योहार को हिंदुओं में महत्वपूर्ण माना जाता है. देशभर में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली का त्योहार भगवान राम से संबंधित एक पवित्र त्योहार माना जाता है. वहीं इस साल हर कोई दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन में है. कोई कह रहा है कि 31 अक्टूबर को दिवाली हो तो कोई बोल रहा है 1 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में लोग काफी कंफ्यूज हो गए है कि आखिर दिवाली का पर्व मनाना कब है.
दिवाली के दिन भगवान राम 14 साल की वनवास काटकर वापस अयोध्या लौटे थे. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के दिन हर कोई अपने घरों को दीपों और लाइटों से सजाया जाता है. ऐसे में आइए हम आपको बताते है दीपावली की सही तारीख आखिर क्या है.
यह भी पढ़ें- Dhanteras Money Tips: आज धनतेरस के दिन इस समय में खरीद लें ये छोटी सी चीज, पूरे साल धन से भरी रहेगी तिजोरी!
इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है. इसलिए ये त्योहार 31 अक्टूबर के दिन ही मनाया जाएगा. बता दें कि इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू हो रही है और 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी.
यह भी पढे़ं- Gold Price: धनतेरस के दिन सस्ता हुआ सोना, फटाफट जाकर खरीद लें अभी, देखें आज के ताजा रेट
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें- Crorepati Tips: करोड़पति लोग धनतेरस पर सोना नहीं बल्कि जरूर खरीदते है ये एक चीज, पूरे साल नहीं होती पैसों की कमी!