Diwali Upay 2024: धन और समृद्धि के लिए इस दिवाली आजमाएं ये 5 प्रभावी टोटके, पाएं मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
Diwali Upay 2024: धन-संपत्ति की जरूरत किसे नहीं होती? यह न केवल जीवन यापन बल्कि पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों के लिए भी आवश्यक है. लेकिन हर किसी को धन और समृद्धि एक समान नहीं मिलती. कई लोगों के प्रयासों के बाद भी उन्हें पर्याप्त संपत्ति नहीं मिल पाती है और उनके सारे प्रयास व्यर्थ हो जाते हैं.
Diwali Upay 2024: दिवाली के मौके पर धन-समृद्धि पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं, जिनसे देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. इन उपायों में घर के मुख्य दरवाजे पर हल्दी और चावल के लेप से 'ॐ' का निशान बनाना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है. कई लोग यह निशान बाजार से लाकर भी दरवाजे पर लगा सकते हैं.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार दिवाली पूजा के बाद शंख या डमरू बजाना भी लाभकारी माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में गरीबी का नाश होता है और समृद्धि आती है. ज्यादातर हिंदू परिवारों में शंख मौजूद होता है, लेकिन दिवाली पर डमरू लाकर पूजा के बाद इसे बजाना विशेष लाभ देता है. साथ ही लक्ष्मी-गणेश यंत्र की स्थापना भी दिवाली के खास उपायों में से एक है. श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक हैं, जबकि देवी लक्ष्मी संपत्ति और सुख-समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. ऐसे में लक्ष्मी-गणेश यंत्र को घर में स्थापित करना बहुत शुभ होता है. इस अनुष्ठान को किसी विद्वान पंडित द्वारा विधिपूर्वक करना चाहिए ताकि इसका लाभ मिल सके.
इसके अलावा दिवाली के दिन गन्ने की जड़ का पूजन भी समृद्धि लाने के लिए किया जाता है. माना जाता है कि महालक्ष्मी का एक रूप 'धान्य लक्ष्मी' है, जो अन्न और गन्ने से संबंधित है. इसलिए, गन्ने की जड़ लाकर इसे देवी लक्ष्मी के साथ पूजना सुख-समृद्धि के लिए बहुत शुभ होता है. लक्ष्मी पूजन में देवी लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करने से भी विशेष फल मिलता है. अगर कमल का पुष्प न हो, तो कमल-गट्टे की माला से लक्ष्मी मंत्र का जाप कर सकते हैं. मान्यता है कि 108 कमल-गट्टे की माला से किए गए मंत्र जाप से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और यह 108 कमल फूल चढ़ाने के बराबर माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. उपाय करने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
ये भी पढ़िए- Namak Ke Totke: धनतेरस पर करें सफेद नमक के ये उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर