Karwa Chauth Sargi Time 2024: करवा चौथ हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें वे अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 रविवार को मनाया जाएगा. यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है. करवा चौथ का व्रत महिलाएं पूरे दिन निर्जला रखती हैं, यानी बिना पानी और भोजन के. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी खाकर अपने व्रत की शुरुआत करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य मदन मोहन के अनुसार सरगी को करवा चौथ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जिसे सास अपनी बहू को उपहार स्वरूप देती है. सरगी में फलों, सूखे मेवों, मिठाई और हलवा आदि का सेवन किया जाता है. सरगी का सेवन सूर्योदय से पहले किया जाता है ताकि महिलाएं दिनभर बिना किसी परेशानी के व्रत कर सकें.


करवा चौथ 2024 का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6:46 बजे होगा और यह तिथि 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4:16 बजे समाप्त होगी. इस दिन चांद 20 अक्टूबर को शाम 7:55 बजे निकलेगा. अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय का समय थोड़ा अलग हो सकता है.


सरगी का शुभ समय
करवा चौथ के दिन सूर्योदय का समय सुबह 6:30 बजे है. सरगी का सेवन सूर्योदय से लगभग 2 घंटे पहले किया जाता है. इसलिए, इस साल सरगी खाने का शुभ समय सुबह 4:30 बजे तक है. महिलाएं इस समय के भीतर सरगी ग्रहण कर अपने व्रत की शुरुआत कर सकती हैं.


सरगी में क्या-क्या शामिल करें?
सरगी में फलों का विशेष महत्व होता है. सेब, केला, अंगूर, पपीता जैसे फल सरगी में शामिल किए जा सकते हैं. इसके साथ ही सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू, अखरोट, किशमिश और मिठाइयां भी सरगी का हिस्सा होती हैं. दूध, दही और हलवा भी सरगी में शामिल करना शुभ माना जाता है. ये सभी चीजें महिलाओं को पूरे दिन ऊर्जा प्रदान करती हैं और उन्हें निर्जला व्रत रखने में मदद करती हैं.


ये भी पढ़िए-  Choti Diwali 2024 Date: कब है छोटी दिवाली? जानें त्योहार के रिवाज और परंपराएं