Aaj Ka Rashifal 2023 in Hindi: कर्क राशियों वाले जातकों की बात करें तो रविवार का दिन इनके लिए कुछ खास नहीं है. आज स्तिथि तनावपूर्ण रहेगी, कानूनी कामों में ना फंसे परेशानी बढ़ सकती है. कन्या राशि वालों को बता दें कि आज आप अकेलापन मेहसूस करेंगे. रिश्तेदारों से वाद विवाद हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. आज आप अगर कही घूमने फिरने जाते हैं तो अजनबी लोगों से सावधान रहें. आज आपको लेन देन के कार्य में सावधानी रखनी होगी. आज आप अपनी मन स्थिति को मजबूत बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे.
उपाय: ॐ हानुमते नम का पाठ करें


वृषभ (Taurus)
आज के दिन किसी कार्य में पूर्ति हो सकती है. शुभ समाचार मिल सकता है, आज आपकी प्रशंसा होगी. समाज में लोकप्रियता बड़ेगी और रुके काम बनेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी, खुद में बदलाव करेंगे. व्यापार में निवेश के लिए दिन अच्छा है.
उपाय:सूर्य को जल अर्पित करें


मिथुन (Gemini)
आज जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा. जिस कारण आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा. गुस्से में आकर कोई फैसला न लें, कोई आपसे कड़वे शब्दों का प्रयोग कर आपका मूड खराब कर सकता है. पड़ोसी आज आपको तंग कर सकते है, आज आप अपने आप को थका और असहाय मेहसूस करेंगे.
उपाय: धार्मिक स्थान पर कुछ समय बितायें


कर्क (Cancer)
आज का दिन किसी के कारण परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा बड़ सकता है. आज स्तिथि तनावपूर्ण रहेगी, कानूनी कामों में ना फंसे परेशानी उठनी पड़ सकती है. किसी भी कागज पर दस्तखत ना करें, नई चुनौतियों का सामना करना पढ़ेगा. घर के व्यक्ति के कारण आप परेशान रहेंगे.
ऊपाय: मन्दिर में कपूर दान करे


सिंह (Leo)
आज का दिन दोस्तों का रुख आज सहयोगी रहेगा. करीबियों से मिलना हो सकता है, आज आपको अपने सपने पूरे होते हुए दिखेंगे. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के प्रयास करेंगे और उसमें सफलता प्राप्त करेंगें.
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं 


कन्या (Virgo)
आज धन आपके पास नहीं टिकेगा. अपनी सेहत का ख्याल रखें, अकेलापन आज आप मेहसूस करेंगे. रिश्तेदारों से वाद विवाद हो सकता है. आज भाग्य साथ नहीं देगा. आर्थिक स्तिथि आज अच्छी नहीं रहेगी. खाली समय का आनंद लेना चाहेंगे पर ले नहीं पाएंगे.
उपाय: मन्दिर में फल चढ़ाएं


तुला (Libra)
आज का दिन किसी बेकार के झगड़े के कारण आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है. आज दिमाग पर दबाव बढ़ेगा. घरेलू मामलों पर ध्यान दें, खर्चे में आज बढ़ौतरी होगी. दूर्घटना होने की संभवना है, गैर जरूरी चीजों पर खर्च होगा.
उपाय: गाय को रोटी खिलाएं


वृश्चिक (Scorpius)
आज का दिन इनकम में वृद्धि होगी. मनोवांछीत इच्छा पूरी होगी, परिवार के साथ समय व्यतीत करोंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशी भरे पल बिताएंगे. परिवार में खुशी का माहोल रहेगा, परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का सितारा आज मजबूत रहेगा.
उपाय: भगवान की अराधना करें


धनु (Sagittarius)
आज घर में किसी के साथ अलगाव की स्थिति पैदा होगी मन में आज नकरात्मकता बड़ेगी. कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है. किसी घटना के कारण नुक्सान हो सकता है, स्वास्थ्य को लेकर आज आपको कोई चिंता हो सकती है.
उपाय: गायत्री मन्त्र का पाठ करें


मकर (Capricornus)
आज का दिन आपको क्रोध बहुत आएगा. अचानक धन हानि के योग बन रहें है. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर आज मन मुटाव हो सकता है. किसी बात को लेकर आज चिंता बढ़ेगी. गुस्से के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 
उपाय: धर्मस्थान में माथा टेके


कुंभ (Aquarius)
आज का दिन घर की मरम्मत से जुड़ा कोई काम करवाएंगे. दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, आज आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. माता पिता का नाम रोशन करोंगे. आज का दिन आप आकर्षण का केंद्र बनेंगे. शुभ समाचार मिलेगा आज कोई बड़ी जिम्मेदारी बड़ी सूझ-बूझ निभाएंगे. वाणी में मधुरता रहेगी.
उपाय: ब्रहमण का आशीर्वाद लें


मीन (Pisces)
आज का दिन स्वास्थ्य आपका कमजोर रहेगा. आज आप अपने काम पर ध्यान नहीं दें पाएंगे. परिवार मे बुजुर्गों के कारण आज आप चिंतित  रहोंगे. आज का दिन उतार चड़ाव भरा रहेगा. चोट आपको आज लग सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
उपाय: बच्चो को बिस्किट बांटे


इनपुट- राजा सचदेवा (ज्योतिष)


ये भी पढ़ें :- Lucky Dream Plant: घर के बाएं दरवाजे में लगाएं यह लकड़ी, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, कभी नहीं होगी धन की कमी