Venus Transit In Dhanu: दिवाली के बाद 7 नवंबर को शुक्र ग्रह नु राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन लेकर आ सकता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार दिवाली इस साल 1 नवंबर को मनाई जाएगी. शुक्र ग्रह का यह बदलाव कुछ राशियों का भाग्य चमका सकता है और उन्हें पद, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है. आचार्य मदन मोहन से आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुंभ राशि
आपके लिए शुक्र का गोचर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. यह गोचर आपकी राशि से आय और लाभ स्थान पर हो रहा है. इस दौरान आपको काम और कारोबार में तरक्की मिलेगी. आपकी इनकम बढ़ सकती है और नए आय के स्रोत भी खुल सकते हैं. वित्त और निवेश के मामलों में आपको लाभ होगा जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नए और अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इसके अलावा शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में भी लाभ होने के योग हैं.


मेष राशि
शुक्र का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी हो सकता है. यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव पर हो रहा है, जिससे आपके भाग्य का उदय हो सकता है. इस समय आपके रुके हुए कार्य बनेंगे और आप धार्मिक तथा मांगलिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. आपको करियर में अप्रत्याशित सफलता मिलने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा और आपके विचारों का सभी स्वागत करेंगे. इस दौरान आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी.


मिथुन राशि
शुक्र ग्रह का गोचर मिथुन राशि के लिए भी लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. यह गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव पर हो रहा है. इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. व्यापार में नए ऑर्डर मिलेंगे और परिवार में सहयोग प्राप्त होगा. आपकी इच्छाओं की पूर्ति भी होगी और आप धन की बचत करने में सफल रहेंगे. इस प्रकार, शुक्र का गोचर कई राशियों के लिए समृद्धि और खुशियों का संकेत है.


ये भी पढ़िए-  Dhanteras 2024: आज है धनतेरस, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त