पटना: बिहार में केंद्र सरकार के कोरोना पैकेज पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र सरकार के पैकेज पर आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी बोतल पर नया लेवल लगाने का काम किया है. इसमें कृषि विभाग के लिए स्पेशल पैरेज के नाम पर कुछ नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि आज भी किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है. उत्पादन के बाद उनके मुल्य नहीं मिल रहे हैं. बिहार की जनता के साथ छलावा किया गया है. राष्ट्र के नाम पर जनता के साथ छल किया जा रहा है और लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है.


साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण में डबल इंजन की सरकार भी फेल हो गई है. बायपास पर पैदल चलने वाले मजदूरों की लाइन लग गई है. सरकार न तो गाड़ी दे रही है और ना ही ट्रेन दे रही है. यहां तक कि क्वारंटाइन सेंटर में खाना तक नहीं मिल रहा है और जहां मिल रहा है वहां खाने में कीड़े मिल रहे हैं.