सासाराम: सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र में हुए बादल सिंह हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. इस मामले में डीएसपी आदिल बेलाल पर गोली चलाने का आरोप है, जिससे उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. घटना के बाद से ही जनता में आक्रोश है और सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. शुक्रवार देर रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवकों और डीएसपी आदिल बेलाल के बीच हुई झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में बादल सिंह नाम के युवक की मौत हो गई. इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने दी कार्रवाई का भरोसा
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मृतक बादल सिंह के गांव सिलारी पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए डीएसपी आदिल बेलाल को 'कातिल' करार दिया. मंत्री ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की हरकत अक्षम्य है. दोषी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, यहां तक कि फांसी भी हो सकती है. मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार मामले की गहराई से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी.


घटना से उपजा आक्रोश
बादल सिंह की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग डीएसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी ही ऐसे अपराध में शामिल पाए जा रहे हैं.


पुलिस पर दबाव
जानकारी के लिए बता दें कि मामले की जांच तेज कर दी गई है. डीएसपी आदिल बेलाल के खिलाफ लगे आरोपों की सत्यता की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम बनाई गई है. पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई होगी और दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.


इनपुट- अमरजीत कुमार यादव


ये भी पढ़िए- भागलपुर में 20 दिन में 10 मंदिरों में चोरी, आखिर क्या कर रही है पुलिस?