Bihar Lok Sabha Election Result: हम तो डूबे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे... ये कहावत तो आपने सुनी होगा और यह आज के दिन काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच चुनावी फाइट को देखकर याद आया है. काराकाट लोकसभा सीट पर इन दोनों की लड़ाई में तीसरे ने बाजी मार ली. जी हां, सही सुन रहे हैं आप. कराकाट लोकसभा सीट से CPI-ML के राजाराम सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे. जब तक ये पवन सिंह इस सीट चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं किया था, तबतक उपेंद्र कुशवाहा की जीत करीब-करीब तय मानी जी रही थी. लेकिन पवन सिंह के आने के बाद यहां चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया और इसका सीधा फायदा CPI-ML के राजाराम सिंह कुशवाहा को मिला और वह चुनाव जीत गए. 


खुद हारे, उपेंद्र कुशवाहा को भी हराया


इस त्रिकोणीय लड़ाई को देखकर कहा जा सकता है कि पवन सिंह चुनाव मैदान में काराकाट से लड़कर उपेद्र कुशवाहा की खेल खराब कर दिया. इसको इस तरह से समझिए. पवन सिंह ने इस सीट पर दूसरे नंबर रहे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर पहुंच गए, जिन्हें कल तक लड़ाई में माना जा रहा था. क्योंकि पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को मिले वोटों में काफी अंतर नहीं है. 


यह भी पढ़ें:Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: अशोक महतो की पत्नी से ललन सिंह आगे


पवन सिंह की रैलियों में भीड़ आई, लेकिन वोट नहीं आया


बता दें कि सोशल मीडिया पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की रैलियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही थी. भीड़ देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि वह चुनावी मुकाबले बहुत आगे है, लेकिन नतीजों के दिन दावों की हवा निकल गई.


यह भी पढ़ें:रुझानों में जानिए भोजपुरी स्टार्स की क्या है चुनावी स्थिति