`काराकाट से चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सकता`, पवन सिंह ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को दिया करारा जवाब
Pawan Singh News: काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा तो महागठबंधन से राजाराम सिंह आमने सामने हैं तो पवन सिंह ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवारी की घोषणा कर काराकाट के चुनाव में जान डाल दी है.
काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने लड़ रहे पवन सिंह (Pawan Singh) ने केंद्रीय मंत्री और आरा से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह (RK Singh) को जवाब दिया है. पवन सिंह ने कहा, मैं आरके सिंह की बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन जिस लहजे में आरके सिंह ने उनसे चुनाव मैदान से हट जाने की बात कही है, तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तान में पैदा नहीं हुआ हूं. मैं भी बिहार की धरती का लाल हूं. पवन सिंह ने यह भी कहा, काराकाट से चुनाव लड़ने से मुझे कोई रोक नहीं सकता. काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा मान लिया है. ऐसे में काराकाट की जनता ही मेरी मालिक है. अब जनता जो फैसला लेगी, वो मुझे मंजूर होगा.
READ ALSO: दही और चीनी से मुंह किया मीठा, चिराग ने लिया मां का लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें
इससे पहले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अभिनेता पवन सिंह को लेकर कहा था कि वह समय रहते काराकाट से चुनाव मैदान से हट जाएं. इसके बाद पवन सिंह का यह बयान आया है. पवन सिंह ने कहा है कि वह अपनी मां के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में हैं तो फिर वापस होने का सवाल ही नहीं है.
बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अब नामांकन की तिथि भी करब आ रही है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, माले के राजाराम सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह मैदान में है. अभिनेता पवन सिंह के मैदान में आने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है.
READ ALSO: 'काराकाट भूल जाएं पवन सिंह, वरना...', केंद्रीय मंत्री ने पावरस्टार को दी खुली धमकी
कुछ लोगों का कहना है कि मुकाबला त्रिकोणीय नहीं होकर आमने-सामने की होगी. वहीं कुछ लोग कहते हैं कि पवन सिंह का प्रभाव रहेगा. कुछ आम लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा चलेगा. रोहतास तथा औरंगाबाद जिलों के तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर काराकाट सीट अस्तित्व में आई है. गठन के बाद सभी तीन बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए का ही कब्जा रहा है.
काराकाट संवाददाता अमरजीत कुमार की रिपोर्ट